Meerut : महिला पर फेंका तेजाब, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर किया लंगड़ा

Meerut : मेरठ में थाना लोहियानगर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेकने वाले वांछित को पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में वह घायल हो गया। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद की गई।

प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द ने बताया कि थाना लोहिया नगर पुलिस टीम वांछित अपराधियों की धरपकड़ के चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला पर तेजाब फेकने वाला अभियुक्त महेन्द्र प्रजापति पुत्र कुन्नू राम निवासी जगृति विहार एक्सटेन्सन थाना लोहियानगर मेरठ हाल पता फौजी का किराये का मकान नाले के पास प्रवेश विहार में घूम रहा है। पुलिस ने मुठभेड के बाद चिन्दौडी की पुलिया से जलालपुर की तरफ जाने वाले नाला पटरी से खेतों की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर व घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल बरामद हुई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना लोहियानगर पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 23 सितम्बर को आरोपी महेन्द्र कुमार द्वारा अपने साथी बाल अपचारी को 2000 रुपये का लालच देकर रुकसाना नामक एक महिला के ऊपर तेजाब फेकने की घटना कारित करायी गयी थी। बाल अपचारी को थाना लोहियानगर पुलिस व एन्टी रोमियो टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े : भीम आर्मी चीफ के प्राइवेट वीडियो लीक, रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दी आत्महत्या की धमकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें