लखीमपुर : सड़े-गले फलों का जूस! अलीगंज रोड की बेनाम दुकान पर मिला केमिकल युक्त पेय, सभासदों ने की सख्त कार्रवाई

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। शहर के अलीगंज रोड पर स्थित एक बेनाम जूस की दुकान पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका के सभासद राजेश वर्मा और व्यापारी दिनेश मिश्रा जूस पीने पहुंचे। काफी देर तक ऑर्डर न मिलने पर जब दोनों ने दुकान के अंदर झांका, तो टोकरी में सड़े-गले अनार के दाने और केमिकल युक्त फ्लेवर का जखीरा देखकर भौचक्के रह गए।

जैसे ही दोनों ने विरोध जताया, अंदर की गंदगी और खराब फलों की हकीकत सामने आई। फ्रिज से भी बदबू आने की बात सामने आई। मौके पर सूचना मिलते ही नगर पालिका के अन्य सभासद भी पहुंच गए। दुकान पर नाम न लिखे होने की बात को लेकर भी तीखी आपत्ति दर्ज की गई। कुछ ही देर में स्थानीय नागरिकों की भी भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान पर काम कर रहे युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा, जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Inspector) ने मौके से जूस और अन्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।

स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि ये दुकानदार बाहर से आकर 20-25 हजार रुपये महीने में दुकान किराए पर लेकर कथित ‘ओरिजिनल जूस’ बेचने का दावा करते हैं, जो सरासर धोखा है। इतने कम दामों में शुद्ध जूस संभव ही नहीं।

नगर पालिका के सभासदों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि ऐसे बेनाम और संदिग्ध दुकानदारों की तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि जनता की सेहत से खिलवाड़ रोका जा सके।

यह भी पढ़े : यूूपी में ‘I Love Mohhamad के जवाब में I Love Mahadev’, सड़क पर पोस्टर लेकर उतरे साधु-संत; शंकराचार्य नरेंद्रानंद बोले- ‘अस्त्र-शस्त्र चलाना आता है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें