1अक्टूबर से पिथौरागढ़-मुनस्यारी और धारचूला के लिए हेली सेवा शुरू

देहरादून : उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और धारचूला के लिए हेली सेवा 1 अक्तूबर से शुरू की जाएगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद हैरिटेज एविएशन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगस्त में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर राज्य में हेली सेवा के विस्तार का अनुरोध किया था। इसके बाद मंत्रालय ने पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और धारचूला के लिए हेली सेवा का संचालन हैरिटेज एविएशन को सौंपा।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि नई हेली सेवा शुरू होने से सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को बेहतर हवाई संपर्क सुविधा मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें