Hardoi : रात में हुई चार घरों में लाखों की चोरी, वारदात देख सहमे ग्रामीण

Hardoi : हरदोई में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरौली शेरपुर में मंगलवार की रात चोरों ने तांडव मचाकर चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपए के नकदी, जेवरात और घरेलू सामान पर हाथ साफ किया। वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

सूचना पर बिलग्राम पुलिस और फॉरेसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पहला मामला ग्राम जरौली शेरपुर निवासी इस्तियाक पुत्र वहाब के घर का है। परिवार के लोग घर से बाहर थे तभी अज्ञात चोरों ने ताला काटकर घर में घुसपैठ की। चोर 40 हजार रुपए नकद, 8 ग्राम की पीली धातु की झुमकी, 4 ग्राम बूंदा, 2 ग्राम का लॉकेट, लगभग 200 ग्राम का तोड़ा/पायल, 2 जोड़ी जोगी कंगन, चांदी की चेन, क्लिप, चोटी फूल, पांच जोड़ी नए कपड़े और पीतल के गिलास, लोटा, चम्मच व कटोरा समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

दूसरा मामला अरसद व सुहैल पुत्रगण नूर मोहम्मद के घर का है। उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। चोरों ने मुख्य गेट का ताला काटकर अंदर घुसपैठ की और एक कमरे का कुंडा भी तोड़ा, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। नाराज चोरों ने घर में खड़ी राइडर मोटरसाइकिल की टंकी को कुल्हाड़ी से काट दिया और फरार हो गए।

तीसरा मामला नूरी पत्नी मरहूम मुजीब के घर का है। चोरों ने गेट का कुंडा काटकर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 20 जोड़ी कपड़े चोरी कर ले गए। चौथा मामला ग्राम निवासी जुबिना के घर का है। चोरों ने उनके घर से 4 ग्राम का बूंदा, लगभग 250 ग्राम का तोड़ा, 7,990 रुपए नकद, पीतल व फाइबर के बर्तन और एक कपड़े से भरी पेंटी चोरी कर लीं।

घटना की जानकारी मिलते ही बिलग्राम कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में फॉरेसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। चोरी गए एक घर का बक्सा गांव के स्कूल के पास खुला पड़ा मिला। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्त न होने से गांव अपराधियों के निशाने पर हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : यूूपी में ‘I Love Mohhamad के जवाब में I Love Mahadev’, सड़क पर पोस्टर लेकर उतरे साधु-संत; शंकराचार्य नरेंद्रानंद बोले- ‘अस्त्र-शस्त्र चलाना आता है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें