
Agni-Prime Missile : भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अब देश में ट्रेन से भी मिसाइल दागने की क्षमता विकसित हो गई है। भारत ने अपनी नई पीढ़ी की मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया है।
यह पहली बार है जब ट्रेन से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। यह मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता रखती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर बधाई दी है।
अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में बताया कि भारत ने रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह अगली पीढ़ी की मिसाइल 2000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है और इसमें अनेक उन्नत सुविधाएं मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से किए गए इस प्रक्षेपण ने बिना किसी पूर्व शर्त के देश के किसी भी हिस्से में तैनाती और गतिशीलता की क्षमता को साबित किया है। इससे कम प्रतिक्रिया समय में कम दृश्यता के साथ प्रक्षेपण संभव हो सकेगा।
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (DRDO) और बलों को बधाई
रक्षा मंत्री ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि इस सफलता पर DRDO, सामरिक बल कमान (SFc) और भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी। इस परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल कर दिया है, जिनके पास मोबाइल रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है।
यह भी पढ़े : Leh Voilence : गाड़ी फूंकी… BJP दफ्तर जलाया, लेह में क्यों भड़क उठे Gen-Z? पूर्ण राज्य का दर्जा या कुछ और…















