जगरण में मौत का करंट! दुर्गा मंदिर में आरती के दौरान युवक की करंट से दर्दनाक मौत

मितौली, लखीमपुर खीरी। नवरात्रि के पावन पर्व पर जहां पूरा गांव माता की भक्ति में लीन था, वहीं अचानक एक दर्दनाक हादसे ने पूरे माहौल को मातम में बदल दिया। मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खंजन नगर के मजरा लोहियापुरवा में आरती के दौरान करंट लगने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

गांव के दुर्गा मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रात्रि जगरण का आयोजन किया जा रहा था। जगरण का संचालन कर रहे जितेंद्र पुत्र राजा राम (30 वर्ष) आरती की तैयारियों में व्यस्त थे। बताया जाता है कि इसी दौरान पंडाल में आई एल.टी. लाइन से जुड़े बिजली के तार पर उनका पैर पड़ गया। तेज करंट लगते ही वह जोरदार चीख के साथ वहीं गिर पड़े।

देखते ही देखते मंदिर प्रांगण में भगदड़ मच गई। परिजन और ग्रामीण उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर लगते ही मितौली पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक जितेंद्र अपने पिता का इकलौता सहारा था। करीब छह साल पहले उसकी शादी हुई थी। घर पर अब दो मासूम बच्चे- 3 साल का बेटा और 1 साल की बेटी- अपनी मां की गोद में बिलख रहे हैं। पत्नी व माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी गहरे सदमे में हैं।

भक्ति से मातम तक का सफर

नवरात्रि के जगरण में जहां सुबह तक मां के जयकारे गूंज रहे थे, वहीं चंद मिनटों बाद चीख-पुकार और मातम का सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही ने यह हादसा होने दिया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि पंडाल में बिजली की सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की गई?

यह भी पढ़े : Leh Voilence : गाड़ी फूंकी… BJP दफ्तर जलाया, लेह में क्‍यों भड़क उठे Gen-Z? पूर्ण राज्‍य का दर्जा या कुछ और…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें