Sitapur : कृषि विभाग के कनिष्ठ सहायक की मार्ग दुर्घटना में मौत, कमलापुर के पास हुआ हादसा

Sitapur : कृषि विभाग के कार्यालय में तैनात एक कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की मार्ग दुर्घटना में दुखद मौत हो गई है। मृतक की पहचान रवी कुमार के रूप में हुई है।

यह हादसा बीती शाम उस समय हुआ जब रवी कुमार अपने कार्यालय से काम निपटाकर अपनी मोटरसाइकिल से थाना व कस्बा कमलापुर स्थित घर जा रहे थे। रास्ते में एक दूसरे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार हेतु लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

​घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष कमलापुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिल चुकी है और इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : Leh Voilence : गाड़ी फूंकी… BJP दफ्तर जलाया, लेह में क्‍यों भड़क उठे Gen-Z? पूर्ण राज्‍य का दर्जा या कुछ और…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें