Sitapur : सीतापुर में नहीं थम रहा तेंदुए का आतंक, महमूदाबाद में CCTV में कैद होने से फैली दहशत

Sitapur : सीतापुर जिले में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। महोली और गोंदलामऊ के बाद, अब महमूदाबाद में भी एक तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया है।

शहर के मनोहर लान के पास सड़क पर घूमते हुए यह तेंदुआ सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे महमूदाबाद नगर में खौफ की लहर दौड़ गई है।
​घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग सचेत हो उठा है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में महोली में आतंक का पर्याय बनी एक आदमखोर बाघिन को पकड़ा गया था, जबकि गोंदलामऊ में कई बार गोशाला में घुसे तेंदुआ को नहीं पकड़ा जा सका था।

यह भी पढ़े : Leh Voilence : गाड़ी फूंकी… BJP दफ्तर जलाया, लेह में क्‍यों भड़क उठे Gen-Z? पूर्ण राज्‍य का दर्जा या कुछ और…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें