शातिर की चाल पर जीआरपी की नजर. …..15 हजार का फोन बरामद, सलाखों के पीछे अपराधी

Lucknow : जीआरपी चारबाग पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 15 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

जीआरपी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में हो रही चोरी व जेबतराशी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन मिला।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र सुंदर लाल, निवासी ग्राम बरेशा, थाना गौराबाजार, जिला देवरिया (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल सत्यदेव तिवारी, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और आरक्षी अमरेश यादव शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे स्टेशनों पर अपराध नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें