
Jalaun : मालवीय नगर स्थित किष्किंधा मंदिर के पास कब्रिस्तान की झाड़ियों में मंगलवार देर रात करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़वाकर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान अजगर पकड़ते समय उसने एक व्यक्ति को काट लिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किष्किंधा मंदिर के पास कब्रिस्तान की झाड़ियों में अजगर दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मूकदर्शक बनी रही। इसके बाद स्थानीय लोग ही अजगर को पकड़ने में जुट गए। इसी दौरान अजगर ने बारिश पुत्र नोसे को काट लिया, जिससे वह घायल हो गया।
इसी बीच सुरही चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन विभाग की टीम को बुलाकर पकड़े गए अजगर को उनके सुपुर्द कर दिया। घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान