Gurugram : राहुल गांधी पहुंचे गुरुग्राम, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हरियाणा में सक्रिय रहने का दिया संदेश

गुरुग्राम :  लोकसभा में कांग्रेस के विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी मंगलवार की रात को गुरुग्राम पहुंचे। यहां डीएलएफ क्षेत्र में उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए हरियाणा की राजनीति को लेकर चर्चा की। राहुल गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा जिस प्रकार से देश के अन्य प्रदेशों में वोट चोरी कर सत्ता हथियाने का काम कर रही है, उसी प्रकार हरियाणा में भी भोले-भाले मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा ने जो वायदे चुनाव के दौरान किए थे, आज वे वायदे अधूरे हैं। जनता के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जनता के बीच जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों से उन्हें अवगत कराएं। पीसीसी प्रवक्ता मनीष खटाना ने कहा कि आज गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि हरियाणा भाजपा की अनदेखी के कारण विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है। पीसीसी प्रवक्ता मनीष खटाना ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाकर भाजपा की चोरी पकड़ी है। भाजपा के इस संविधान विरोधी कृत्य को जनता के सामने उजागर किया है। भाजपा जीत के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाती है। राहुल गांधी के खुलासे के बाद भाजपा नेता जनता का ध्यान भंग करने के लिए हिन्दू मुस्लिम करने लग जाते हैं। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें लोगों से उनका वोट देने का अधिकार भी छीनना चाहती है, लेकिन कांग्रेस संविधान विरोधी ऐसे कार्यों को सफल नहीं होने देगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें