
Basti : कप्तानगंज मण्डल अध्यक्ष गौरव मणि त्रिपाठी ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा और भ्रष्टाचार एवं दबंगई में लिप्त लेखपाल जितेन्द्र नायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि दिनांक 22 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे राजस्व ग्राम पिलखांव में तैनात लेखपाल जितेन्द्र नायक ने आय प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर ₹2000 की अवैध मांग की। विरोध करने पर लेखपाल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू सोनकर के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की। यह घटना न केवल अत्यंत निंदनीय है, बल्कि सरकारी पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष उदाहरण भी है।
मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना की शिकायत 22 सितंबर को कप्तानगंज थाना प्रभारी को भी लिखित रूप में दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने पर मजबूरन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपना पड़ा। उन्होंने मांग की कि भ्रष्ट और दबंग लेखपाल के विरुद्ध उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे –
रवि तिवारी, पिंटू सोनकर, दिग्विजय चौबे, दीपक पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, अमित गुप्ता, दिव्यांशु दुबे, अंकुर मिश्र, अमित तिवारी, नितिन चौबे, अतुल भट्ट, हरेंद्र देव तिवारी, नयन निषाद, नवनीत तिवारी, सौरभ दुबे, राजन गुप्ता, राहुल तिवारी, अर्जुन गिरि, रोहित तिवारी, राजन पाठक, आदर्श तिवारी, बृजेश यादव, सुजीत शर्मा, रोशन यादव, राजन कन्नौजिया, प्रिंस यादव, चंचल पाठक, मोनू चौधरी, आदर्श चौधरी, शानू पाठक, सच्चिदानंद पाण्डेय, सत्यम मिश्र, राजा मिश्र, शिव शर्मा, ऋतिक कन्नौजिया, रोहित दुबे, विकास चौधरी, प्रदीप तिवारी, सुशील उपाध्याय, सुरेंद्र वर्मा, अनिल पाण्डेय, विशाल मिश्र, राजेश वर्मा, ज्ञानेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान