
Prayagraj : शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नगर पंचायत फूलपुर की ऐतिहासिक नगर रामलीला कमेटी का मुकुट पूजा का प्रथम मंचन हुआ। समाजसेवी एवं मुख्य अतिथि राम लखन पांडे उर्फ मकरिया पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्र हमारे सनातन धर्म के गौरव का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिवस से रामलीला का मंचन शुरू होता है और इसी दिन से मां दुर्गा के पंडाल भी सजाए जाते हैं, जिनमें 9 दिनों तक धार्मिक वातावरण बना रहता है। उन्होंने रामलीला के आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
इसके पश्चात नगर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा काका ने मुकुट पूजा कर रामलीला का मंचन प्रारंभ किया। इस मौके पर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा, महामंत्री कमलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे, व्यवस्था प्रमुख अभय त्रिपाठी उर्फ अली भाई ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उपस्थित दर्शकों ने इस दौरान नारद मोह के मंचन का आनंद लिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा काका, कमलेश मिश्रा (महामंत्री), उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे, व्यवस्था प्रमुख अभय त्रिपाठी उर्फ अली भाई, विद्यारत्न तिवारी, लालकृष्ण बच्चा तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश चंद विश्वकर्मा, रवि पांडे, अनिल मौर्य, गजनन पांडे, बेचन सिंह, सभासद राहुल विश्वकर्मा, मुन्ना पांडे, ज्ञानेंद्र तिवारी, ओंकार नाथ मिश्रा, आलोक गुप्ता, भोला गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान