
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘थामा’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की इस नई फिल्म के बारे में मेकर्स ने एक बड़ा अपडेट साझा किया है।
स्त्री ला रही है बड़ा ‘थामाका’
मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि 26 सितंबर को शाम पांच बजे मुंबई के बांद्रा फोर्ट में एक खास इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में यूनिवर्स का सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर स्त्री भी शामिल होगी। मेकर्स ने पोस्ट में लिखा, “स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा ‘THAMMAKA’ ला रही है।” हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि स्त्री इवेंट में क्या पेश करेंगी, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि ‘थामा’ का ट्रेलर इसी मौके पर लॉन्च हो सकता है।

पोस्टर्स ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता
मेकर्स ने ‘थामा’ से जुड़े तीन पोस्टर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। एक पोस्टर में स्त्री नजर आ रही है और उस पर लिखा है, “ओ स्त्री परसों आना।” दूसरे पोस्टर में लिखा है, “एक थामाकेदार घोषणा के साथ, सूर्यास्त के समय शाम पांच बजे।” तीसरे पोस्टर में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हवा में उड़ते दिखाई दे रहे हैं, रश्मिका आयुष्मान को पकड़े हैं और आयुष्मान उनकी आंखों में देख रहे हैं। इन पोस्टरों के जरिए फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।

‘थामा’ में दिखेगी खूनी प्रेम कहानी
‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है। इससे पहले इस यूनिवर्स में ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी हिट फिल्में आई हैं। मेकर्स के अनुसार, ‘थामा’ में वैम्पायर की रोमांटिक और खूनी प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जो यूनिवर्स की अलग और रोमांचक कहानी होगी।
आदित्य सरपोतदार का निर्देशन
फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। ‘थामा’ इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है, हालांकि अभी तक रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘थामा’ की कहानी, स्टारकास्ट और यूनिवर्स से जुड़े पोस्टर्स ने फैंस की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है और हॉरर-कॉमेडी प्रेमियों को दीवाली का इंतजार और भी रोमांचक बना दिया है।