Moradabad : दहेज हत्या का सनसनीखेज खुलासा, कब्र से बाहर निकली बेटी की लाश

Moradabad : नागफनी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। ठाकुरद्वारा की रहने वाली एक युवती, जिसकी शादी करीब चार साल पहले नागफनी थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी, की मौत अब संदिग्ध परिस्थितियों में सामने आई है।

युवती पर लगातार पति द्वारा मारपीट और गाली-गलौज का आरोप था। परिजनों का आरोप है कि दहेज में कार न मिलने के कारण उनका जीवन नरक बन गया। परिजन दावा कर रहे हैं कि उनकी बेटी को जहर देकर उसकी हत्या की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार के आदेश पर प्रशासन ने कब्रिस्तान में गड्ढा खोदकर मृतक युवती का शव बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

युवती के परिजन का कहना है कि उनकी बेटी की मौत किसी दुर्घटना या प्राकृतिक कारण से नहीं हुई, बल्कि यह दहेज हत्या का मामला है। पुलिस ने इस शिकायत पर पति समेत पूरे परिवार के दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवती की मौत 25 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। उस समय दोनों परिवारों की सहमति से शव का अंतिम संस्कार किया गया था। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अब मामला गंभीरता से दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत हत्या थी या प्राकृतिक कारण से हुई।

पूरा शहर इस भयानक घटना से स्तब्ध है। दहेज प्रथा की यह काली हकीकत एक बार फिर समाज को झकझोर रही है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और पुलिस प्रशासन इस सनसनीखेज मामले की गहन जांच कर रहा है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें