I Love Mohammad Protest : ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस उपद्रव पर सीएम धामी ने कहा- ‘काशीपुर में दंगाइयों से ही होगी वसूली’

I Love Mohammad Protest : उत्तराखंड के काशीपुर में आई लव मोहम्मद जुलूस के दौरान हुए हिंसक बवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा और नुकसान की भरपाई उनसे ही कराई जाएगी। पुलिस ने इस मामले में 500 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से कई को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जबकि अभी कुछ आरोपी फरार हैं।

कितनी गिरफ्तारी हुईं?

आरोपियों की संख्या: 500 से अधिक

गिरफ्तार आरोपित: सात (संपर्क में आए समाजवादी पार्टी नेता नदीम अख्तर समेत)

फरार आरोपी: सपा नेता हनीफ गांधी और दानिश चौधरी

कार्यवाही: दंगारोधी कानून के तहत वसूली की प्रक्रिया तेज़ की जाएगी।

मुख्यमंत्री का बयान: “उत्तराखंड में ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”

रविवार देर रात, पुलिस ने बिना अनुमति निकाले जा रहे जुलूस को रोकने का प्रयास किया। इस पर उपद्रवियों ने हंगामा किया, पुलिसकर्मियों से मारपीट की और वाहनों में तोड़फोड़ की। मंडली हिंसक घटनाओं में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा।

मुख्यमंत्री ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, और कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह घटना उत्तराखंड में सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर संकेत है, और सरकार ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़े : Delhi : आश्रम में बाबा का गंदा खेल! 17 छात्राओं का यौन शोषण, वॉर्डन करवाती थी मुलाकात, संचालक स्वामी चैतन्यानंद करता था छेड़छाड़

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें