
शिमला : जिला शिमला में आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए 550 युवाओं को आपदा मित्र योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। इन युवाओं में 200 एनसीसी, 100 एनएसएस, 100 नेहरू युवा केंद्र योजना और 100 भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र शामिल होंगे। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बुधवार को समीक्षा बैठक में बताया कि प्रशिक्षण का आरंभ 1 अक्तूबर 2025 से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें केवल वे छात्र शामिल होंगे जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होगी। प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी युवाओं को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सर्टिफिकेट, आईईसी प्रचार सामग्री और पहचान पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। इतना ही नहीं, तीन साल तक प्रत्येक प्रशिक्षित युवा आपदा मित्र का बीमा कवर भी रहेगा।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि इससे पहले जिले में आपदा वालंटियर तैयार किए गए थे, जिनमें आम युवा भी शामिल होते थे, लेकिन यह योजना अलग है। इसमें केवल एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र और भारत स्काउट एंड गाइड से जुड़े स्वयंसेवक ही आपदा मित्र बन सकेंगे।
बैठक में बताया गया कि प्रशिक्षण चार बैचों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए बटालियन ट्रेनिंग सेंटर होम गार्ड एंड सिविल डिफेंस सुन्नी, पराला, सरगीन और फायर ट्रेनिंग सेंटर बल्देयां को चुना गया है।