Maharajganj : महिला को बच्चा चोर समझकर की पिटाई, दो गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

Kolhui, Maharajganj : स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा परसौनी गांव में एक विक्षिप्त महिला को चोर समझकर रस्सी से बांधने और पिटाई करने के मामले में कोल्हुई पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात ग्रामवासियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, शेष की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, विगत सोमवार को एक विक्षिप्त महिला शबाना, पत्नी इदरीश, निवासी ग्राम बड़हरा विश्वंभरपुर, कोल्हुई थाना क्षेत्र में भटकते हुए पिपरा परसौनी गांव में पहुँच गई। इस बीच स्थानीय लोगों ने उसे संदिग्ध बच्चा चोर समझ कर हाथ बांधकर पीटने लगे।

इसी दौरान कोल्हुई थाने के उपनिरीक्षक जनार्दन चौधरी मय हमराही मौके पर पहुँचकर महिला को आक्रोशित ग्रामीणों से मुक्त कराया।

इस संबंध में कोल्हुई पुलिस ने उपनिरीक्षक जनार्दन चौधरी की तहरीर पर तीन नामजद और अन्य ग्रामीणों के विरुद्ध धारा 115(2), 352, 352(3) बी एन एच के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष कोल्हुई ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी व आवश्यक कार्यवाही जारी है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें