
Maharajganj : गांधी जयंती के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर जिलास्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने की।
उन्होंने सभी विभागों को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती धूमधाम से मनाने के निर्देश दिए और इस दिन को प्रेरणादायक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महिला सशक्तिकरण, ग्राम स्वराज और स्वच्छता जैसे विषयों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाने पर बल दिया और कहा कि यह अभियान केवल औपचारिकता न होकर जनभागीदारी से प्रेरित होना चाहिए।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में मिशन शक्ति के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए, जिससे बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए और उसकी गतिविधियों को विभिन्न पोर्टलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपडेट किया जाए, ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा ले सकें और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बना सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार, एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी और गांधी जयंती को सफल बनाने के लिए समन्वित प्रयास करने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान










