दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार , 65 कार्टन शराब बरामद

नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच, पूर्वी रेंज-II ने 20 वर्षीय कुख्यात शराब तस्कर अतुल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी अवैध शराब तस्करी में शामिल रहा है।

पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली की ओर आते हुए चोरी की मारुति ईको वैन (DL-1LS-5588) को सिंगोली, जीटी करनाल रोड पर रोका। वैन पर “Porter” ब्रांडिंग की गई थी ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके। तलाशी में वैन से कुल 65 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई।

टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर पवन कुमार ने किया, जबकि ACP/ER-II कैलाश चंदर ने इसकी देखरेख की। समन्वयन और सुपरविजन डीसीपी क्राइम ब्रांच, दिल्ली, विक्रम सिंह IPS ने सुनिश्चित किया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले वर्षों से अवैध शराब सप्लाई कर रहा है और वर्तमान में विकास @ सोनू बिहारी के लिए काम करता था। वह हरियाणा से शराब लेकर दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में सप्लाई करता था।

बरामद वैन चोरी की थी और PS भलासवा डेयरी से चोरी हुई थी, जो E-FIR No. 14900 dated 29/05/2025 में दर्ज थी। मामले में FIR No. 252/2025, u/s 33/38/58 दिल्ली एक्साइज एक्ट, PS क्राइम ब्रांच दर्ज की गई।

पुलिस ने शराब और वैन जब्त कर जांच शुरू कर दी है। टीम अन्य सहयोगियों की पहचान कर पूरे सप्लाई चेन को तहस-नहस करने में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें