
Gursahaiganj, Kannauj : ग्राम पंचायत जुनेदपुर की सरकारी जमीन पर पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और उस पर पक्का निर्माण भी कर लिया था। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने करीब 2 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया।
ग्राम पंचायत जुनेदपुर की सरकारी जमीन पर पड़ोसी गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने पिछले कई महीनों से अवैध रूप से कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण कर लिया था। मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पैमाइश कर अवैध कब्जा हटाने का नोटिस दिया, लेकिन अवैध कब्जेदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र द्विवेदी के निर्देश पर नायब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर, राजस्व निरीक्षक कौशलेंद्र पांडे, लेखपाल श्याम नारायण दुबे और आशुतोष कुमार चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध कब्जेदारों से कब्जा हटाने को कहा। लेकिन उन्होंने विरोध शुरू कर दिया और कागज मांगने पर भी प्रस्तुत नहीं किए।
इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्ती से कार्यवाही करते हुए बुलडोजर की मदद से पक्के निर्माण को गिरवा दिया और जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार की देखरेख में उन्हें सौंप दिया।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान