
नई दिल्ली : दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने #नशा_मुक्त_भारत अभियान के तहत ड्रग तस्करी की दो वारदातों को नाकाम कर बड़ी कार्रवाई की। नांगलोई और राणहोला थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हेरोइन और स्मैक बरामद की।
पहली कार्रवाई नांगलोई थाना पुलिस ने की। एसआई योगेंद्र को गुप्त सूचना मिली कि किराड़ी फाटक इलाके में एक व्यक्ति छोटे पैकेट्स में नशा बेच रहा है। SHO पवन तोमर की टीम ने मौके पर छापा मारा और आरोपी परवीन को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी में 11.17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
दूसरी कार्रवाई राणहोला थाना पुलिस ने की। बीट पेट्रोलिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल सत्यवान ने शिवा एन्क्लेव इलाके में एक संदिग्ध को पकड़ा। आरोपी की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई और तलाशी में उसके पास से 3.02 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आउटर डिस्ट्रिक्ट डीसीपी सचिन शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान जारी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि राजधानी को नशा मुक्त बनाया जा सके।