गाजियाबाद : एक और डासना जेल के बंदी की हॉस्पिटल में मौत, काफी समय से चल रहा था बीमार

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जिला जेल डासना के एक बंदी की जिला अस्पताल में बीमारी के चलते इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। मौत की सूचना मिलते ही जहां जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, तो वहीं जेल प्रशासन द्वारा आनन फानन में इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को देकर मृतक के शव का जिला प्रशासन की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया है।

हालांकि मृतक बंदी करीब दो साल से डासना की जिला जेल में बंद था और उस पर फोर्जरी सहित कई मामले दर्ज थे। जिसे सीबीआई द्वारा जेल भेजा गया था। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 65 वर्षीय श्याम बाबू पुत्र जंग जीत निवासी अलीगढ़ को सीबीआई की टीम द्वारा नवंबर 2023 को कई मामलों में डासना की जेल में दाखिल किया गया था।

बंदी बुजुर्ग होने के चलते काफी बीमारियों से ग्रस्त था। जिसका इलाज जेल अस्पताल में लगातार चल रहा था। साथ ही बंदी का इलाज जिला हॉस्पिटल और दिल्ली के अस्पताल में भी कराया जा रहा था। कुछ दिनों से बंदी की हालत खराब होने के चलते उसे जिला अस्पताल और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था और जिसका लगातार इलाज चल रहा था। बंदी कई बड़ी बीमारियों से ग्रस्त था। जिसको एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगातार इलाज कराया जा रहा था और विगत दिवस बंदी की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई और उच्च अधिकारियों की देखरेख में बंदी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक बंदी के परिवार को भी सूचना दी गई है। हालांकि मृतक बंदी पर केंद्र सरकार की कई विभागों की जांच चल रही थी और सीबीआई द्वारा उसे नवंबर 2023 में जेल भेजा गया था।

यह भी पढ़े : Delhi : आश्रम में बाबा का गंदा खेल! 17 छात्राओं का यौन शोषण, वॉर्डन करवाती थी मुलाकात, संचालक स्वामी चैतन्यानंद करता था छेड़छाड़

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें