CM धामी ने बीजेपी की राज्य स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला का किया शुभारंभ

देहरादून : राजधानी देहरादून में आज बीजेपी की राज्य स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा 2027 विधानसभा चुनाव में “मिशन हैट्रिक” हासिल करना और बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत बनाना है।

कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह-प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड बीजेपी की नई टीम ने पदभार संभाला है। पार्टी दफ्तर में पूजा-अर्चना के साथ जीत की हैट्रिक का संकल्प लिया गया था। प्रदेश कार्यकारिणी में कुंदन परिहार और तरुण बंसल को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है, जबकि पहली बार महिला महामंत्री के रूप में दीप्ति भारद्वाज को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा प्रदेश कार्यालय सचिव का पदभार जगमोहन सिंह रावत ने संभाला है।

एक दिवसीय कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की नई टीम के उपयोग, सरकार की उपलब्धियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने और सभी प्रकोष्ठों व मोर्चों की इकाइयों के गठन पर गहन चर्चा की जा रही है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य संगठन की मजबूती और 2027 में लगातार तीसरी जीत सुनिश्चित करने के लिए ठोस रणनीति तैयार करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें