
Sikar News : राजस्थान में आरोपियों की धरपकड़ के दौरान पुलिस के साथ मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सीकर जिले के धोद कस्बे का है। यहां मौलासर पुलिस 16 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने गई थी। पुलिस ने आरोपी गौतम को पकड़ लिया लेकिन इसी दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने दोनों पुलिस कांस्टेबलों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मौलासर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लापता हो गई थी। परिवार ने किडनैपिंग का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके बयान लिए, जिसमें दुष्कर्म की जानकारी सामने आई। इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची। जैसे ही पुलिस आरोपी को घर के बाहर लेकर आई, आरोपी के परिवार ने कांस्टेबल मुकेश और विजेंद्र को बिजली के पोल के पास घेर लिया।

परिवार के लोगों ने दोनों कांस्टेबल की कॉलर पकड़कर मारपीट की, महिलाओं ने कई बार उनके बाल खींचे और थप्पड़ भी मारे। दोनों कांस्टेबलों ने तुरंत स्थानीय धोद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गौतम सहित अन्य परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया। दोनों कांस्टेबलों ने राजकार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Delhi : आश्रम में बाबा का गंदा खेल! 17 छात्राओं का यौन शोषण, वॉर्डन करवाती थी मुलाकात, संचालक स्वामी चैतन्यानंद करता था छेड़छाड़