चंबा रामलीला में मंच पर अभिनय करते-करते वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन का निधन

चंबा : चंबा में रामलीला के मंचन के दौरान मंगलवार की रात एक हृदय विदारक घटना घटी, जब दशरथ का किरदार निभा रहे वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई का मंच पर ही हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। दशकों से रामलीला में जीवंत अभिनय करने वाले शिबू भाई ने अंतिम बार मंच पर डायलॉग बोलते हुए अपने साथी कलाकार के कंधे पर सिर रखा और सदा के लिए प्रभु चरणों में लीन हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमरेश महाजन उस समय राजा दशरथ की भूमिका में डायलॉग बोल रहे थे। दर्शकों में पूरी तन्मयता के साथ उनकी भावुक प्रस्तुति सुनी जा रही थी। उसी दौरान उन्होंने मंच पर बैठे अपने साथी के कंधे पर सिर रखा और कुछ ही क्षणों में निःशब्द हो गए। शुरुआत में सबको लगा कि यह भी उनके अभिनय का हिस्सा है, लेकिन डायलॉग रुकने और हरकत बंद होने के बाद मंच पर अफरातफरी मच गई। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चंबा जिले के मूल निवासी अमरेश महाजन पिछले 50 वर्षों से रामलीला मंचन में सक्रिय थे। दशरथ और रावण की भूमिकाओं में उनकी आवाज़ और अभिनय का लोहा पूरा जिला मानता था। हर वर्ष उनके अभिनय को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उमड़ते थे।

रामलीला क्लब चंबा के सदस्य सुदेश महाजन ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह हमारे लिए सिर्फ एक कलाकार का नहीं, बल्कि रामलीला की आत्मा का निधन है। अमरेश जी का योगदान अमूल्य था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस वज्र समान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

इस असामयिक निधन के बाद चंबा शहर समेत पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। रामलीला क्लब ने आने वाले सभी आयोजनों को कुछ दिन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें