
देहरादून : टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) एस.पी. सेमवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे को लेकर राज्य के शिक्षा सचिव रविनाथ रमन को पत्र लिखकर अपने फैसले की वजह बताई है।
पत्र में एस.पी. सेमवाल ने कहा कि उन्हें फरवरी 2025 में अपर निदेशक पद पर प्रमोशन मिलना था, लेकिन आठ महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें यह लाभ नहीं मिला। उन्होंने लिखा कि वे प्रमोशन के सभी योग्य मानदंड पूरे करते हैं, इसके बावजूद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया। इस उपेक्षा से आहत होकर उन्होंने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।

एस.पी. सेमवाल ने अपने पत्र में साफ लिखा है कि वे लंबे समय से नाराज और मानसिक रूप से परेशान थे। प्रमोशन न मिलने और हक से वंचित रहने के कारण उन्होंने सेवा छोड़ने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश में शिक्षक संगठन भी आंदोलनरत हैं। करीब 25 हजार से अधिक शिक्षक तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती को रद्द करना, शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता खोलना और तबादला प्रक्रिया शुरू करना शामिल है। शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री आवास के घेराव और प्रधानमंत्री को खून से लिखे 20 हजार पत्र भेजने की चेतावनी दी है।
संभावना है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में शिक्षकों की इन मांगों और शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।