पेपर लीक मामला : CM धामी का आश्वासन, बोले – पारदर्शी होगी भर्ती प्रक्रिया

देहरादून : उत्तराखंड में हाल ही में हुए पेपर लीक प्रकरण को लेकर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। सरकार का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

इसी बीच हरिद्वार के कुछ छात्र मंगलवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली से मुलाकात करने पहुंचे। लौटते समय उनकी बसों को रास्ते में रोक दिया गया, जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ। हालात बिगड़ने पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

अभ्यर्थियों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलनरत युवाओं से सीधा संवाद कर पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील भी की। इसके बावजूद कुछ गुटों द्वारा बसें रोकने और नारेबाजी करने की घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

सरकार का कहना है कि genuine बेरोजगार युवाओं की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं, लेकिन सड़क पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

हरिद्वार के अभ्यर्थियों ने यह भी कहा है कि वे अलग से अपना संगठन बनाएंगे ताकि अपनी मांगें एकजुट होकर रख सकें। उन्होंने बसों को रोकने की घटना को अराजकता करार दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें