
Fatehpur : फतेहपुर में सरौली गौशाला से गौतस्करी का प्रयास सामने के बाद हुई लापरवाही ने प्रशासनिक अमले को कठघरे में खड़ा कर दिया है। मामले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद लापरवाही बरतने के मामले में सीडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए ग्राम पंचायत सचिव पंकज सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और पशु चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बता दें कि जिला पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सरौली गांव की गौशाला की जांच की गई जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क गायब मिली, जिससे तस्करी की सच्चाई और जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। हार्ड डिस्क कौन लेकर गया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। गौशाला में गोवंश की तस्करी की कोशिश ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। माना जा रहा है कि ऐसा अन्य गौशालाओं में भी हो सकता है। हालांकि सीडीओ पवन कुमार ने जिले की अन्य गौशालाओं में भी जांच कर गौवंश की संख्या चेक करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं। मंगलवार को बहुआ सहित कई गौशालाओं का पीड़ी शेषमणि सिंह ने निरीक्षण किया। बताते हैं कि सीडीओ इस मामले में बेहद सख्त हैं उनको अगर कहीं भी बड़ी खामी मिली और संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदारों पर और भी सख्त कार्रवाई हो सकती है। हालांकि इस घटनाक्रम के बाद गौशालाओं की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़े : ‘अपने नागरिकों पर बम गिराने से फुर्सत मिले तो..’ UN में भारत ने पाकिस्तान को सुनाया