Prayagraj : शंकरगढ़ में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित, महिलाओं व बच्चों को मिला लाभ

Prayagraj : प्रयागराज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत शंकरगढ़ की चेयरमैन श्रीमती पार्वती कोटार्य रहीं, जिन्होंने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों और पुरुषों की ओपीडी, दंत एवं होम्योपैथिक जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन, आभा और आयुष्मान कार्ड बनाने जैसी निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। आईसीडीएस विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्न प्राशन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। साथ ही सर्पदंश और चूहों से बचाव पर लोगों को जागरूक किया गया।

सीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि इस मेगा स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच और परामर्श बेहद आवश्यक है, इसलिए शिविर में विशेष ध्यान महिलाओं की जांच और पोषण संबंधी जानकारी पर दिया गया।

डॉ. सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायक है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हमारी प्राथमिकता है क्योंकि टीकाकरण ही गंभीर बीमारियों से सुरक्षा का सबसे कारगर उपाय है।प्रभारी चिकित्साधिकारी ने आगे कहा कि आभा और आयुष्मान कार्ड बनने से ग्रामीणों को समय पर, सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

इस अवसर पर डॉ. रीता सिंह, डॉ. अजय केशरवानी, फार्मासिस्ट अरविंद सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. अनूप सिंह, एआरओ अजय कुमार, बीपीएम अभिषेक मिश्रा, ब्लॉक लेखा प्रबंधक सुनील यादव, डीईओ, अर्श काउंसलर नंद लाल, एएनएम व सीएचओ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार प्रजापति बीसीपीएम ने किया।

यह भी पढ़े : ‘अपने नागरिकों पर बम गिराने से फुर्सत मिले तो..’ UN में भारत ने पाकिस्तान को सुनाया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें