Mathura : वृंदावन में कूड़ा गाड़ी की टक्कर से हादसा, एक व्यक्ति की मौत

Mathura : वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथ घाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुदामा कुटी में कार्यरत 25 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन चंद्रपाल राष्ट्रपति महोदय के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त थे। अचानक तेज रफ्तार से आई उज्जवल ब्रज फाउंडेशन की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।

फाउंडेशन की गाड़ी से टक्कर

ठेकेदार राजकुमार ने बताया कि गाड़ी की देखरेख और संचालन सुपरवाइज़र भरत स्वयं कर रहा था। बताया जा रहा है कि घटना के समय भरत वाहन पर पूरा नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

चंद्रपाल ने अस्पताल में तोड़ा दम

घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने घायल चंद्रपाल को पास के रामकृष्ण मिशन अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

चंद्रपाल विवाहित थे और हाल ही में पिता बने थे। उनका पाँच माह का बेटा है। अचानक हुई मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले में शोक की लहर है।

आरोपी भरत पुलिस हिरासत में

हादसे के बाद भरत मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी निष्पक्षता से होगी।

यह भी पढ़े : Bihar Politcs : आज हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान! पटना में राहुल गांधी करेंगे नेताओं के साथ बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें