Fatehpur : एक्सीडेंट के बाद भी चालक को बचाता रहा स्कूल, डीएम नाराज; रेडियंट वे पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने के दिए निर्देश

Fatehpur : फतेहपुर में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने पिछले माह दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए।

डीएम ने साफ कहा कि बिना फिटनेस किसी भी स्कूली वाहन का संचालन नहीं होगा। एआरटीओ को आदेश दिया गया कि जिन वाहनों की फिटनेस नहीं है, संबंधित स्कूलों से प्रमाणपत्र लिया जाए। अगर इसके बाद भी संचालन पाया गया तो प्रधानाचार्य और प्रबंधक पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही होगी।

बता दें कि 15 सितंबर को रेडियंट वे पब्लिक स्कूल, हसनपुर की बस से हादसा होने पर भी चालक पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। चालक को बचाने का आरोप विद्यालय प्रशासन पर लगा। डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए बीएसए को विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिया कि ढाबों पर, सड़क पर खड़े वाहनों का चालान किया जाए और संचालकों को नोटिस थमाए जाएं। गंभीर दुर्घटनास्थलों का पुलिस, परिवहन विभाग व कार्यदायी संस्था संयुक्त निरीक्षण कर रोकथाम के उपायों की रिपोर्ट तैयार करें। जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिया गया कि विद्यालयों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलें।

एआरटीओ को सख्त निर्देश दिए कि जिन चालकों की लापरवाही से मौतें हुई हैं, उनके लाइसेंस तुरंत निरस्त किए जाएं। बार-बार नियम तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई हो। डीएम ने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाए। साथ ही कोराई बाईपास को गड्ढामुक्त कराने के लिए एनएचआई रायबरेली को निर्देशित किया गया।

बैठक में एडीएम अविनाश त्रिपाठी, खागा-बिंदकी एसडीएम, पुलिस अधिकारी, लोक निर्माण विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Bihar Politcs : आज हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान! पटना में राहुल गांधी करेंगे नेताओं के साथ बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें