
Rajasthan : राजस्थान के भीलवाड़ा में एक जंगल में 15 दिनों का एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला है। इस बच्चे के साथ एक चौंकाने वाली घटना भी हुई है, जिसमें पता चला है कि बच्चे को मारने की पूरी कोशिश की गई थी।
खबर के अनुसार, जंगल में एक व्यक्ति को बच्ची मिली, जिसके होंठ गोंद से बंद थे। जब उस व्यक्ति ने बच्चे का मुंह खोला, तो उसके अंदर एक पत्थर निकला। माना जा रहा है कि बच्चे के मुंह में यह पत्थर इसलिए डाला गया था ताकि वह रो ना सके और उसकी आवाज न निकल सके।
हालांकि, बच्ची को मारने की कोशिशें कामयाब नहीं हो सकीं। जंगल में एक पशुपालक ने बच्चे को देखा और उसके मुंह से पत्थर निकालकर तुरंत उसका इलाज करवाया। बच्चे को तुरंत ही सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
यह घटना भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिजोलिया थाना क्षेत्र के सीता कुंड मंदिर के सामने सड़क से सटे जंगल की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चे के माता-पिता का पता लगाने के प्रयास कर रही है। पुलिस आसपास के अस्पतालों में हुई हाल की डिलीवरी रिपोर्टों की भी जांच कर रही है, साथ ही आसपास के गांवों में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।