ब्रेन स्टेम डेड मरीजों के अंगदान पर खर्च उठायेगा लोहिया

  • स्कूल,हास्टल,संवेदनशील क्षेत्रों में न बिके मादक पदार्थ

Lucknow : ब्रेन स्टेम डेड मरीजों के परिजनों की स्वीकृति उपरांत यदि अंगदान किया जाता है तो उस रोगी के अस्पताल खर्चों का भुगतान अस्पताल द्वारा किया जायेगा। अवैध रूप से मादक पदार्थों का सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई के साथ यह भी निश्चित किया जाए कि कार्यवाई के बाद दूसरे स्थान पर हॉटस्पॉट न बने।

मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की शासी निकाय की 41वीं बैठक में मरीजों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मरीजों के उपचार में देरी से बचने के लिए सामान्य उपयोग की 250 से अधिक औषधियां और कंज्यूमेबल्स वार्ड में ही उपलब्ध कराए जाएंगे जिसके लिए मरीजों से मामूली हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड एचआरएफ शुल्क लिया जाएगा, जिसमें ये सुविधाएं शामिल होंगी। इससे रोगी का उपचार तत्काल शुरू हो सकेगा।

नर्सिंग संवर्ग के लिए उच्चतर शिक्षा अध्ययन अवकाश अधिकतम 2 वर्ष के लिये स्वीकृत किया जायेगा। नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में फंडस एग्जामिनेशन और काला मोतिया जांच जैसी सामान्य प्रक्रियाओं के लिए लिया जाने वाला 50 शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। ओपीडी प्रोसीजर्स को रजिस्ट्रेशन शुल्क में ही सम्मिलित मानते हुये ये जांचे निःशुल्क की जाएंगी, जिससे मरीजों का समय बचेगा। एनेस्थीसिया सहित अन्य विभागों में पीजी, एमडी, एमएस, डीएम,एमसीएच की 86 सीटें बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनएमसी को प्रस्ताव भेजने की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसी के साथ मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के आस-पास चिन्हित हॉटस्पॉट के विरूद्ध प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्यवाई करायी जाये, जहाँ पर हॉटस्पॉट बनने की आशंका है, ऐसे स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद,एडीजी एस.के.भगत, आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें