
Sitapur : लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते समय सड़क किनारे गहरे पानी में डूबकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं, एक किशोरी को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
हादसा उस समय हुआ जब गांव पसुरा बेलवा निवासी शाबा पुत्री जहीर खान 13 वर्ष, पवन पुत्र पप्पू 12 वर्ष, विकास पुत्र श्यामू 12 वर्ष और मोहिनी पुत्री संतोष 14 वर्ष गांव के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते अचानक शाबा सड़क किनारे भरे गहरे पानी में जा गिरी। उसे डूबता देख पवन ने बचाने का प्रयास किया और वह भी पानी में चला गया। इसके बाद विकास और मोहिनी भी उन्हें बचाने के लिए कूद पड़े।
कुछ ही देर में चारों बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मोहिनी को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन शाबा, पवन और विकास को नहीं बचाया जा सका।
ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने की तैयारी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस दुखद हादसे ने एक बार फिर गांव में जलभराव और सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर कर दिया।