
Sultanpur : सूरापुर बिजथुआ धाम में औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना के लिए लखनऊ से पर्यटन निदेशालय की टीम बिजथुआ महावीरन धाम पहुंचकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया।
बताते चलें कि जिले के दो पौराणिक स्थल बिजथुआ धाम और धोपाप धाम को शासन द्वारा रामायण सर्किट में शामिल किया गया है।
रामायण सर्किट में शामिल होने के बाद जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने बिजथुआ में औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा था। जिन 2.47 हेक्टेयर जमीन का प्रस्ताव शासन में भेजा गया, उन जमीन मालिकों ने जमीन कॉरिडोर को देने की सहमति भी दी है। इसकी जानकारी मिलने पर पर्यटन निदेशालय की टीम बिजथुआ महावीरन धाम पहुंची और विकसित किए जाने वाले स्थलों का मौके पर मुआयना किया। मकरी कुंड, बाबा बजरंगबली तथा अन्य स्थलों की गहनता से जानकारी प्राप्त की गई और टीम ने बाबा बिजथुआ नाथ के दर्शन भी किए।
टीम के मुखिया सेवानिवृत्त राजस्व सलाहकार उमापति ने बताया कि तैयार सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि पर्यटन विभाग से सहमति मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
टीम सर्वे के समय क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम, उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी, तहसीलदार उमेश चंद्र और राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
विदित हो कि जब से समाजसेवी विवेक तिवारी सीओ/एमडी सत्य फाइनेंस ने बिजथुआ महोत्सव कराना शुरू किया, तब से बिजथुआ स्थल की महत्ता में चार चांद लग गए और इसकी पहचान देश-विदेश तक फैल गई। क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम भी बिजथुआ को पर्यटन स्थल घोषित करवाने के लिए लगातार प्रयासरत रहे।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी