Kannauj : होमगार्ड से विवाद पर दो गुट आमने-सामने, मचा हंगामा

Gursahaiganj, Kannauj : कस्बे के मुख्य चौराहे पर लगे जाम की वजह से एक युवक ने जब ट्रैफिक होमगार्ड से ई-रिक्शा हटवाने को कहा तो मामला उलझ गया। इसी दौरान होमगार्ड के रिश्तेदार आ गए, जिससे दोनों पक्षों के बीच जमकर नोंकझोंक हो गई।

कस्बे के मुख्य चौराहे पर लगने वाला जाम अब लोगों में विवाद भी पैदा करने लगा है। मंगलवार दोपहर चौराहे पर जाम लगा था। इस दौरान तिर्वा रोड जाने वाले एक युवक ने वहां खड़े तमाम ई-रिक्शों को देखकर तैनात ट्रैफिक होमगार्ड से उन्हें हटाने को कहा। इसी बात को लेकर युवक और होमगार्ड के बीच नोंकझोंक हो गई। सूचना मिलने पर होमगार्ड के रिश्तेदार चौराहे पर पहुंच गए और दूसरे युवक के समर्थक भी आ गए, जिनके बीच जमकर तीखी झड़प होती रही।

सूचना पाकर कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक चौधरी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

इस दौरान जीएसटी के स्लैब में कटौती के फायदे व्यापारियों को बताने पहुंचीं विधायक अर्चना पांडे से व्यापारियों ने शिकायत की कि ट्रैफिक दरोगा आफाक खां घर से दुकान आने वाले व्यापारियों की बाइक के चालान करते हैं और अपनी रीलें बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं, लेकिन यातायात व्यवस्था पर ध्यान नहीं देते। इस पर विधायक ने यातायात प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी से उन्हें हटाने की बात कही। यातायात प्रभारी ने बताया कि आफाक खां को गुरसहायगंज से हटाकर तिर्वा में तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें