
Hardoi : शारदीय नवरात्र पर बिलग्राम कस्बा धर्ममय हो उठा, जब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वाला जी मंदिर से लाई गई पावन ज्योति का भव्य स्वागत किया गया।
मां दुर्गा सेवा समिति मोहल्ला रफैयतगंज के अध्यक्ष हरिशचंद्र राठौर अपनी पत्नी व सहयोगियों संग ज्योति लेकर पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे मां की ज्योति हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर मां का स्वागत किया। शाम लगभग 6:30 बजे ज्योति बिलग्राम के हरदोई रोड स्थित गंगाधाम पहुंची, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा वातावरण “जय मां ज्वाला जी” के उद्घोष से गूंज उठा। नगर के मोहल्ला खतराना स्थित मां बिल्लेश्वरी मंदिर में पावन ज्योति की आरती करने के बाद यात्रा मोहल्ला रफैयतगंज के लिए प्रस्थान की।
समिति उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मां ज्वाला जी की ज्योति का नगर आगमन हर वर्ष क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणादायक होता है। आगामी 26 सितंबर (शुक्रवार) को समिति द्वारा मोहल्ला रफैयतगंज स्थित मां दुर्गा मंदिर में विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। समिति सदस्यों ने जानकारी दी कि मां ज्वाला जी 51 शक्तिपीठों में से एक हैं, जहां देवी सती की जीभ गिरी थी। यहां बिना किसी ईंधन के सदियों से नौ अखंड ज्वालाएँ प्रज्वलित हैं, जो आस्था और चमत्कार का प्रतीक हैं। यात्रा में अखिलेश ओमर, राकेश गुप्ता, भानू गुप्ता, राजपाल, कौशलेंद्र सिंह गुड्डा, रामजी, विपिन, विशाल, शैलेन्द्र राठौर, आकाश पाल, शिवम् यादव आदि भक्तों ने हिस्सा लिया। सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा।
अंधेरे में डूबी शोभायात्रा, बिजली विभाग की लापरवाही बनी चर्चा का विषय
पूर्व निर्धारित सूचना के बावजूद बिलग्राम विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों ने मां ज्वाला जी की ज्योति यात्रा के मार्ग पर समुचित बिजली व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की। नतीजतन, श्रद्धालुओं को कई स्थानों पर अंधेरे में यात्रा निकालनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी