अखिलेश यादव: सपा की सरकार आने पर आजम खां साहब से सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे, पत्रकारों पर से सभी मुकदमें वापस लेंगे

  • खुशी का दिन…भाजपा सरकार ने आजम खां साहब पर झूठे मुकदमे लगाये

Lucknow : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां साहब की जेल से रिहाई पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं। मोहम्मद आजम खां साहब की रिहाई हो गयी है।

हम समाजवादियों को भरोसा था कि कोर्ट मोहम्मद आजम खां साहब के साथ न्याय करेगा। भाजपा सरकार ने उन पर झूठे मुकदमे लगाये। उन्हें न्याय मिला है। वे रिहा हो गये है। हम सभी के लिए आज खुशी का दिन है।
मंगलवार को हजरतगंज लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खां साहब और हम सब ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी के साथ मिलकर लम्बी लड़ाई लड़ी। भाजपा से मुकाबला किया।

इस लड़ाई में मोहम्मद आजम खां साहब और समाजवादियों की बड़ी भूमिका है। आने वाले समय में आजम खां साहब पर लगे मुकदमें खत्म होंगे। जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने उपमुख्यमंत्री और अन्य तमाम भाजपाइयों के मुकदमें वापस लिए हैं वैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मोहम्मद आजम खां साहब पर लगे सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे। पत्रकारों पर लगे मुकदमे भी वापस लिए जाएंगे।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भेदभाव की राजनीति करती है। इस सरकार में थाना, चौकियों से लेकर हर जगह जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव हुआ है। भाजपा सरकार ने स्वजातीय, वर्चस्ववादी लोगों को थाने, चौकी तहसील और अन्य तमाम पदों पर बैठाया हुआ है। पोस्टिंग दी है। भाजपा सरकार में जाति के आधार पर पोस्टिंग होती है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा पोस्टिंग एक ही जाति के लोगों को मिली। यूपी एसटीएफ की पोस्टिंग में भी जाति सर्वोपरि है। मुख्यालय के ठेके भी एक ही जाति के लोगों को मिले हुए है। जाति को लेकर जब कोर्ट का फैसला आया है तब सरकार जागी है।
श्री यादव ने कहा कि ये लोग बताएं कि पांच हजार सालों से जो भेदभाव हुआ है उसे कैसे दूर करेंगे। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को भी जातीय भेदभाव का सामना करना पड़ा। बाबा साहब ने अपनी किताब ‘एनीहिलेशन आफ कास्ट‘ में लिखा है कि किस तरह के जातीय भेदभाव हुए है।

लोगों को अपमानित होना पड़ा है। समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया पूरे जीवन जाति तोड़ो, समाज जोड़ो की बात करते रहे। जाति तोड़ने के लिए नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव लगातार संघर्ष करते रहे। समाजवादियों ने समाज को जोड़ने का काम किया। भाजपा पीडीए की एकजुटता से घबराई हुई है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि जाति को लेकर कोर्ट का फैसला आया है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में कोर्ट जाति खत्म करने और जातीय भेदभाव खत्म करने के बारे में रास्ता बताएगा। जिससे कोई जाति के आधार पर किसी का घर-मकान गंगा जल से न धुलवा पाए। कोई जातीय भेदभाव के आधार पर मंदिर न धोने पाए। उम्मीद है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिन्होंने गंगा जल से किसी का घर, मुख्यमंत्री आवास धोया और मंदिर धोया है।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में हर स्तर पर भेदभाव हो रहा है। भेदभाव का आलम यह है कि सीतापुर में समाजवादी पार्टी का झंडा लगी गाड़ियों का चालान कर दिया गया। समाजवादी पार्टी की गाड़ी अगर पार्किंग में भी खड़ी होती है और झंडा लगा है तो सरकार चालान करवा देती है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आज़म ख़ां साहब की रिहाई उनके और उनके परिवार और हम सब के साथ-साथ, उन सब लोगों के लिए राहत और ख़ुशी की बात है जो ‘इंसाफ़’ में ऐतबार करते हैं। न्याय में विश्वास को बनाए रखने के लिए अदालत का दिल से शुक्रिया।


श्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज फ़र्ज़ी मुकदमे करने वालों को भी ये सबक मिल गया है कि हर ‘झूठ’ की एक मियाद होती है और हर ‘साज़िश’ की भी। जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वो कभी अच्छे नहीं लगते हैं।
श्री यादव ने कहा कि मोहम्मद आज़म ख़ां साहब एक बार फिर से हर उपेक्षित, पीड़ित, दुखी, अपमानित के साथ खड़े होकर, भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के द्वारा किये जा रहे जनता के दमन के खि़लाफ़ आवाज़ उठाएंगे और हमेशा की तरह देश-प्रदेश की भावनात्मक एकता के प्रतीक बनकर, समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के साथ, सामाजिक न्याय के संघर्ष की राह पर आगे बढ़ते जाएंगे। इंसाफ़ ज़िंदाबाद!

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें