
गोडा : गोंडा के कटराबाजार ब्लाक मुख्यालय पर जीएसटी छूट की भाजपा की बैठक में इंट पत्थर चले और आधा दर्जन कार्यकर्ताओं की चोटें आयी, सूचना पर सीओ कर्नलगंज व थाना कटराबाजार व चौकी की पुलिस मौके पर बुला ली गयी।
भारत सरकार के जीएसटी छूट को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा संगठन व विधायक मिलकर बैठक कर छूट की जानकारी दे रहे है और इस छूट से लोगो को स्यायलंबी बनने का मौका मिलेगा। इससे बाजारों में रौनक लौट आयी। बैठक में जीएसटी की चर्चा के समय कुछ लोगों ने कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर विधायक के सामने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे अफरा तफरी मच गयी। घायलों को सीएचसी कटराबाजार पर भेजा गया है। विधायक बावन सिंह ने अराजक तत्वों की गिरफतारी की मांग पुलिस से की है।