
Ayodhya : नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को पूरे बाजार में व्यापारियों से संपर्क कर 22 सितंबर से लागू हुए जीएसटी बदलावों की जानकारी दी। विधायक ने दुकानों पर पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात की और नए प्रावधानों से होने वाले लाभों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार कर व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है, ताकि व्यापारी और ग्राहक दोनों लाभान्वित हो सकें।
विधायक ने व्यापारियों को बताया कि इन बदलावों से छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी और ग्राहकों को भी सही मूल्य पर वस्तुएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि कारोबार की पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ व्यापार करने की प्रक्रिया को आसान बनाना ही सरकार की प्राथमिकता है।
इस मौके पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जीएसटी में हुए बदलाव से व्यापारियों को सहूलियत और ग्राहकों को लाभ मिलेगा। सरकार हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है और व्यापारियों की परेशानियों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
व्यापारियों ने विधायक से बातचीत के दौरान अपने सुझाव और समस्याएं भी साझा कीं। उन्होंने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कारोबार सरल होगा और महंगाई कम होगी।
मौके पर गन्ना चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह, कपिल देव वर्मा, गुलशन चौरसिया, बिंटू सिंह, संतोष सिंह, विनय मोदनवाल, राम चरित्र गुप्ता, विवेक सोनी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी