
jalaun : गोवंशों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और उनकी देखरेख में किसी भी लापरवाही को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह द्वारा लगातार गौशालाओं का निरीक्षण किया जाता है। कमी पाए जाने पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाते हैं।
निरीक्षण की कड़ी में मंगलवार को एसडीएम और बीडीओ ने विकास खंड के ग्राम पंचायत घुसिया स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौवंशों के रख-रखाव और सफाई व्यवस्था को बारीकी से देखा गया। कमी पाए जाने पर केयरटेकर को आवश्यक निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी