Maharajganj : पीएनसी की मनमानी से खतरे में मासूम जिंदगियां!

Maharajganj : नौतनवा-सोनौली मार्ग पर पीएनसी कंपनी की मनमानी लगातार लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। कंपनी ने सिंचाई विभाग की नहर की पटरी इस कदर क्षतिग्रस्त कर दी है कि हर दिन स्कूली बच्चों समेत राहगीरों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, नौतनवा और सोनौली के बीच दर्जनों स्कूल संचालित हैं। प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे इसी क्षतिग्रस्त नहर पटरी से होकर गुजरते हैं। स्कूली बस, टेंपो, मोटरसाइकिल और अन्य वाहन रोजाना यहां से आते-जाते हैं। लेकिन पटरी इतनी खराब हो चुकी है कि यदि कोई व्यक्ति या वाहन थोड़ी-सी भी असावधानी बरते तो सीधे नहर में गिर सकता है। लोगों को आशंका है कि कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय जनमानस सवाल उठा रहा है कि आखिर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस गंभीर समस्या को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं? क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है?

इस संबंध में जब पीएनसी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे कोई बातचीत नहीं हो सकी। लोगों में कंपनी और जिम्मेदार तंत्र की इस लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी है।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें