
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस का #नशामुक्त भारत अभियान तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है। आउटर ज़िले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिलाएं और 1 शातिर तस्कर शामिल है। आरोपियों के पास से 23 ग्राम से अधिक स्मैक और नकदी बरामद की गई है।यह कार्रवाई मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी और आउटर ज़िले की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से की।
मंगोलपुरी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला को पकड़ा, जिसके पास से 4.3 ग्राम स्मैक और नकदी बरामद हुई। सुल्तानपुरी इलाके में गश्ती पुलिस ने सोनू उर्फ लाला को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से 8.84 ग्राम स्मैक और नकदी मिली। आरोपी का पहले से भी NDPS एक्ट में आपराधिक रिकॉर्ड है। वहीं, आउटर ज़िले की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने सुल्तानपुरी की झुग्गियों से एक और महिला को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 9.87 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने सभी मामलों में NDPS एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।