
Rudhauli, Basti : मिशन शक्ति 5.0 को गति देने के लिए पुलिस ने नारी सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। रुधौली पुलिस द्वारा नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी एवं उनकी टीम ने 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के एक आरोपी बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पीड़ित बालिका को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग ने एक लड़की के साथ बलात्कार जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। लड़की ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी। पीड़िता की मां ने थाने पर तहरीर देकर कहा कि उसी गांव के एक नाबालिग किशोर ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर धारा 137(2), 65(2) बीएनएस तथा 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही, लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने आरोपी बाल अपचारी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक औपचारिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय जे.जे. बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, बाल कल्याण अधिकारी उप-निरीक्षक राघवेंद्र सिंह और आरक्षी संतोष सिंह शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी