
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आउटर ज़िले में संगठित अपराध और अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की चौकसी और लगातार गश्त के चलते अलग-अलग इलाकों से कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हज़ारों रुपए नकद और जुए का सामान बरामद हुआ है।
आउटर ज़िले के डीसीपी के निर्देश पर पुलिस टीमों को लगातार गश्त और सक्रिय रहने के आदेश दिए गए थे। इसी दौरान मुण्डका, नांगलोई, रंहोला, मंगोलपुरी, राज पार्क, सुल्तानपुरी और पश्चिम विहार वेस्ट थानों की गश्ती टीमों ने कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर अवैध जुआ खेल रहे लोगों को दबोचा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सतर्क गश्ती कर्मियों ने तुरंत घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान हज़ारों रुपए नकद, सट्टे की पर्चियां और जुए में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान बरामद हुआ।
अब तक इस कार्रवाई में 10 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं और पुलिस इन मामलों में आगे की जांच कर रही है।