
Bahraich : रुपईडीहा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका से विवाह के इरादे से अपहरण और दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्यवाही का परिणाम है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीनानाथ सागर और आरक्षी अभिषेक सिंह को सूचना मिली कि अपहृत बालिका से जुड़े प्रकरण में नामजद आरोपी क्षेत्र में देखा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश तेज़ कर दी।
इस दौरान विवेचना में नामजद अभियुक्त अनिकेत श्रीवास्तव उर्फ शशांक श्रीवास्तव, पुत्र सुरेश कुमार श्रीवास्तव, निवासी नई बस्ती, कस्बा रुपईडीहा को जैतापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे माननीय न्यायालय बहराइच के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज में सुरक्षा बनी रहे।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी