Bahraich : 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, आबकारी कार्रवाई की गई

Rupaidiha, Bahraich : स्थानीय पुलिस ने रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सहजना गांव में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए सफल छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में आरक्षी रवीन्द कुमार यादव और आलोक शुक्ला की टीम ने नेपाल बॉर्डर के पास स्थित सहजना गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने रमपत पुत्र बुधई, उम्र लगभग 34 वर्ष, निवासी सहजना को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि बरामद शराब को कब्जे में लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और स्थानीय जनता को शराब से जुड़े खतरों से सुरक्षा मिलेगी।

पुलिस का कहना है कि ऐसी कार्रवाई लगातार की जा रही है ताकि कानून और शांति बनाए रखी जा सके और समाज में नशीले पदार्थों की रोकथाम सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें:
केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें