राष्ट्रपति जी के प्रस्तावित आगमन से पहले मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर में अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Vrindavan, Mathura : मथुरा में राष्ट्रपति जी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए हैं। सोमवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा, अपर पुलिस महानिरीक्षक अनुपम कुलश्रेष्ठ, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और बांके बिहारी परिसर का गहन निरीक्षण किया।

सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन पर फोकस

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और मार्गों की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने, चौकसी बढ़ाने और व्यवस्थाओं को और मज़बूत करने के निर्देश दिए।
साथ ही, मंदिर परिसर की साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

बांके बिहारी मंदिर में भी सुरक्षा का जायजा

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के बाद सभी अधिकारी बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और वहां की सुरक्षा तैयारियों की स्थिति देखी। अधिकारियों ने मंदिर प्रबंधन से बातचीत कर आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने की अपील की।

प्रशासन की तैयारी

प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रपति जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी इंतज़ाम उच्च स्तर पर किए जा रहे हैं। मकसद यह है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो और कार्यक्रम पूरी तरह सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें