
Prayagraj : शंकरगढ़ में विद्यार्थियों को रक्षा क्षेत्र में भर्ती हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उन्हें आमंत्रण दिया गया। रक्षा मंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना समय की आवश्यकता है। इस दौरान पूर्व यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती तथा जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी उपस्थित रहे। दोनों ने रक्षा मंत्री को विस्तृत जानकारी देते हुए आग्रह किया कि उनकी उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए ऊर्जा व प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
इसी क्रम में रेलवे संबंधी समस्या को लेकर रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह “बिट्टू” से भी शिष्टाचार भेंट की गई और शंकरगढ़ स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी गई। मंत्री को समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल सकारात्मक पहल का अनुरोध किया गया। इसके अलावा प्रयागराज के डीआरएम रजनीश अग्रवाल से मोबाइल पर वार्ता कर इस विषय में शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया गया।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी